छत्तीसगढ़ वालों हो जाओ सावधान, अगले 5 दिन आसमान बरसाएगा कहर, अलर्ट जारी!

छत्तीसगढ़ वालों हो जाओ सावधान, अगले 5 दिन आसमान बरसाएगा कहर, अलर्ट जारी!
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है. प्रदेश में अगले पांच दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना के संकेत भी मिले हैं, जिससे बारिश का दौर और तेज हो सकता है.
ऑरेंज अलर्ट जारी, होगी तेज बारिश
गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है.