ChhattisgarhINDIAखास-खबर
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह युवा एवं महिला कार्यकारिणी सदस्यों का आज कुर्मी भवन पाटन में शपथ ग्रहण समारोह


छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह युवा एवं महिला कार्यकारिणी सदस्यों का आज कुर्मी भवन पाटन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें होली मिलन का भी आयोजन रखा गया था युवा एवं महिलाओं में उत्साह देखने को मिला जिसमें उपस्थित मेहतर वर्मा ,केदार कश्यप ,नकुल वर्मा, युगल किशोर अडिल ,रंजना वर्मा ,कल्याणी धुरंधर, काजल वर्मा, आशीष वर्मा, दुष्यंत वर्मा, हेमंत वर्मा ,टोकेंद्र, मनीष, विपिन बंछोर ,टिकेंद्र ,दिनेश ,खिलेंद्र, संजीव वर्मा, धीरेंद्र वर्मा ,कोमल वर्मा ,सुभाष वर्मा ,जितेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा ,किशोर वर्मा ,राकेश अडिल और समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थे
