छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान.. राजकीय गीत का शपथ समारोह में नही गाया गया – युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर


AP न्यूज पंडरिया :- छत्तीसगढ़ में 13 दिसम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हुआ यह एक सावेधानिक प्रक्रिया है जो की स्वाभाविक है युवा नेता कांग्रेस इँज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की भाजपा अपने आप को एक सांस्कृतिक पार्टी बोलती है चाल , चरित्र और चेहरा की राजनीति करने वाले पार्टी को ये भी नही पता है की छत्तीसगढ़ में कोई शासकीय कार्यों , आयोजनो में छत्तीसगढ़ के राज्यीय गीत अनिवार्य है।
ये छत्तीसगढ़ महतारी का क्या अपमान नही है भाजपा को इसके लिए छत्तीसगढ़ महतारी सहित छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ से भी जादा जनता से माफ़ी माँगना चाहिए , युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की भाजपा किसानो से अपने किए वायदे को पूरा करना चाहिए और भाजपा का गारंटी लगता है फिर से जुमला साबित होते नज़र आ रहा है और किसानो में भारी निराशा और आक्रोश है भाजपा कवर्धा विधायक विजय शर्मा और उप मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी कार्यक्रमों के दौरान किसानो का 2 लाख तक क़र्ज़ा माफ़ी होगा करे अपने भाषण में बोले थे ‘’क्या हुआ तेरा वायदा पूछता है छत्तीसगढ़ के किसान ‘’ छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करना भाजपा का आदत सा हो गया है कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान करने का घोर निंदा करती है भाजपा अपनी नैतिकता बिलकुल खो चुकी है छत्तीसगढ़ के जनता आगामी 2024 के आम
चुनाव में ये बता देगी की छत्तीसगढ़ महतारी उनके अस्मिता से खेलने का नतीजा क्या होता है।