छ.ग झिरिया धोबी समाज का ग्राम कपसदा में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया था

छ.ग झिरिया धोबी समाज का ग्राम कपसदा में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया था

AP न्यूज आप की आवाज
छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज भिभौरी परिक्षेत्र के नवनियुक्त अध्यक्ष शशि प्रकाश निर्मलकर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 16/04/2023 दिन रविवार को ग्राम कपसदा में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें दीप प्रज्वलन के लिए छत्तीसगढ़ धोबी समाज के प्रदेश सलाहकार अनिल रजक, बेमेतरा जिला धोबी समाज के महासचिव शिव कुमार निर्मलकर , हरि निर्मलकर जिला धोबी समाज युवा संगठन महासचिव बेमेतरा, जनपद सदस्य धमधा मती हेमा साहू कपसदा, साहू समाज के अध्यक्ष मान चेतन साहू एवं बेमेतरा धोबी समाज के जिलाध्यक्ष आदरणीय मेघनाथ निर्मलकर जी के द्वारा किया गया।
इस वार्षिक सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण के तहत महिला व पुरुष की पदअधिकारी का मनोयन किया गया जिसमें श्रीमती चमेली निर्मलकर, हरदी को अध्यक्ष व श्रीमती उषा निर्मलकर , कपसदा को उपाध्यक्ष श्रीमती ममता निर्मलकर ओटेबंद को सचिव एवं सामाजिक पंच हेतु श्रीमती मीराबाई निर्मलकर ओटेबंद, श्रीमती सहोद्रा निर्मलकर गुधेली एवं श्रीमती भुनेश्वरी निर्मलकर हसदा को मनोनीत किया गया
इसी प्रकार झेरिया धोबी समाज भिभौरी परीक्षेत्र के लिए श्री मान शशि प्रकाश निर्मलकर जी कपसदा को अध्यक्ष एवं डागेश्वर निर्मलकर हरदी को उपाध्यक्ष, श्री पंचू निर्मल सांकरा को कोषाध्यक्ष, श्री टीकाराम निर्मलकर हरदी को पुनः सचिव नियुक्ति किया गया एवं सभी गांव से नया पंच नियुक्ति किया गया और सम्मेलन के समापन ने सभी पूर्व अधिकारियों प्रतिनिधियों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया इस अवसर पर आसपास क्षेत्र के सामाजिक बंधुओं बहुत ही उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान किए।
और कार्यक्रम की सराहना प्रकट किया।



