ChhattisgarhKabirdham
News Ad Slider
एनएसयूआई परिवार बोडला द्वारा बालक प्राथमिक स्कूल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 61वा जन्मदिन बच्चों के बीच में केक काटकर मनाया गया


बोड़ला। एनएसयूआई परिवार बोडला द्वारा बालक प्राथमिक स्कूल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 61वा जन्मदिन बच्चों के बीच में केक काटकर मनाया गया सभी बच्चो को केक एवम चॉकलेट वितरण किया गया। बालक एवं बालिका स्कूल के बच्चों द्वारा भूपेश बघेल का नाम लिखा हुआ केक काटा गया एवं भूपेश बघेल के तैल चित्र को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया गया एवम मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना की गई।

इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान मीडिया प्रभारी दीपक मागरे पूर्व एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष यशवंत कुर्रे विनोद साहू बृजेश चतुर्वेदी रूपेश साहू बलदेव विष्णु अजीत साहू पवन निलेश रोहित कीर्ति पुष्पा लक्ष्मी मनीषा शालिनी इत्यादि अन्य शामिल हुए।



