छत्तीसगढ़ भुपेश सरकार छात्रों के साथ कर रही खिलवाड़:भाजयुमों नेता सागर साहू


छत्तीसगढ़ की सरकार को लगभग 3 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन छात्रों के ओर कोई विशेष ध्यान भुपेश सरकार ने नही दिया हैं,चाहे फिर बेरोजगारी भत्ता की बात करे या रोजगार की या शिक्षा की छात्र आज भुपेश सरकार में परेशान हैं!!
शिक्षा के मामले में भी भुपेश सरकार कोई विशेष कार्य नही कर पाई है, देश मे फैले कोरोना महामारी का खतरा आज भी पूर्ण रूप से टला नही है, फिर भी छत्तीसगढ़ कॉलेजो में ऑफलाइन परीक्षा का आदेश यूनिवर्सिटी के माध्यम से निकाला गया है, जबकि पूरे कोरोना काल मे ऑनलाइन पढ़ाई हुआ है, जिसका स्तर भी छत्तीसगढ़ के कॉलेज प्रबंधन शिक्षक ठीक से व्यवस्था नही कर पाए थे,,तो ऐसे में छात्र ऑफ़लाइन परीक्षा कैसे दे पाएंगे,,इसलिए भुपेश सरकार इसपर ध्यान देना चाहिए कि छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन पदत्ती में ही हो!