छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने किया भूमि पूजन

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने किया भूमि पूजन
AP न्यूज पंडरिया : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज पंडरिया विधानसभा के ग्राम डोंगरिया तथा चरखुरा कला ग्राम पंचायत में सी.सी रोड नाली तथा अन्य कार्यों का मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी के द्वारा भूमि पूजन किया गया। साथ में जनपद सदस्य प्रातिनिधि राजकुमार चंद्रवंशी टमेश चंद्रवंशी सरपंच डोंगरिया ज़ितराम चंद्रवंशी कमल चंद्रवंशी सचिव लाला चंद्रवंशी रतन चंद्रवंशी सरपंच राजकुमारी ध्रुव तुलाराम बांधव सचिव सीताराम जायसवाल सूरज कुमार ध्रुव रामनाथ ध्रुव सूखचैन केशव पांडतराई से शिव गुप्ता पार्षद अमन पाटस्कर गोलू चरखुरा पंचायत से प्रीतम पूरी गोश्वमी सब्बिर खान तुलसी जयसवाल सहित पंच गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।