World
Charlie Hebdo के कार्टून में पीछे से महिला का बुर्का उठाते दिखे ‘अधनंगे’ एर्दोगन, बुरी तरह भड़का तुर्की

फ्रांस की साप्ताहिक मैगजीन Charlie Hebdo एक बार फिर विवादों में है। वजह है तुर्की के राष्ट्रपति का कार्टून। हाल ही में मैगजीन ने अपने पहले पन्ने पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन का कार्टून बनाया था जिससे बवाल खड़ा हो गया है।