ग्राम पंचायत कोयलारी उपचुनाव में विजय हुए राजेंद्र चन्द्राकर को जीत की बधाई देने पहुंचे.. चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज के समस्त पदाधिकारी गण

ग्राम पंचायत कोयलारी उपचुनाव में विजय हुए राजेंद्र चन्द्राकर को जीत की बधाई देने पहुंचे.. चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज के समस्त पदाधिकारी गण
AP न्यूज़: ग्राम पंचायत कोयलारी उपचुनाव में 11वोट से विजय हुए राजेंद्र चन्द्राकर को जीत की बधाई देने पहुंचे चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज के समस्त पदाधिकारी गण, समाज की एकता दिखाते हुए समाजिक गण मिल कर समाज की गरिमा कायम किया और ग्राम पंचायत कोयलारी सरपंच पद की उपचुनाव में चन्द्रनाहूॅ चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज की एकता की एक और जीत हासिल किया। चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज की समाजिक रुप से सहयोग करने के लिए नवनिर्वाचित सरपंच राजेंद्र चन्द्राकर ने आभार जताया।
इस कार्यक्रम के अतिथिगण
अयोध्या चन्द्राकर अध्यक्ष चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज,नरेश चन्द्राकर संगठन मंत्री चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छ.ग.,सचिव गिरधर चंद्राकर, कोषाध्यक्ष भुगेन्द्र चन्द्राकर ,गैंदू राम चंद्राकर,कोयलारी उपक्षेत्र अध्यक्ष तुलसी चंद्राकर बंशापुर उपक्षेत्र अध्यक्ष सत्यपाल चन्द्राकर लोकनाथ चन्द्राकर,जकला राम चन्द्राकर, नीलकंठ चन्द्राकर, सन्तोष चन्द्राकर, चरनू चन्द्राकर, गिरधारी चन्द्राकर, लक्ष्मण चन्द्राकर, जरब चन्द्राकर, रामफल चन्द्राकर, निहोरा चन्द्राकर, रामनिहोरा चन्द्राकर, एवं भारी संख्या में समाजिक लोगों की और ग्राम कोयलारी गणमान्य नागरिक की गरिमामय उपस्थित रहे।