चन्द्रभूषण यदु को ठेठवार महासभा राजिम प्रांतिय मुख्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया ।


चन्द्रभूषण यदु को ठेठवार महासभा राजिम प्रांतिय मुख्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया ।
साल्हेवारा – विगत दिनांक 11 – 12 – 2021 को ठेठवार महासभा मुख्यालय राजिम के प्रांताध्यक्ष गुलेंन्द्र यादव जी के द्वारा प्रांतिय कार्यकारिणी मनोयन सूची जारी किया गया ।
जिसमें महिला प्रकोष्ठ यूवा प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्षों ने भी कार्यकारिणी मनोयन सूची जारी किया है ।सभी प्रकोष्ठों ने समाज के प्रति निष्ठावान समाज सेवकों को सभी जिम्मेदारियों के निर्बाध निर्वहन करने पदाधिकारियों की मनोयन सुची जारी कर नियुक्ति पत्र दिया गया ।
गुलेंन्द्र यादव प्रदेशाध्यक्ष ठेठवार महासभा राजिम एवं समलिया यादव महासचिव दाऊ राम यादव कोषाध्यक्ष ने चन्द्रभूषण यदु को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है सभी प्रदेश के स्वजातिय बंधुओं की उपस्थिति रही है ।
महिला प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष ललीता यादव युवा प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष परमानंद यादव महासचिव नरोत्तम यदु पुर्व प्रांताध्यक्ष राजु यादव पुर्व महासचिव जोहत यादव खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारिकाधीश यादव पुर्व विधायक प्रकाश यादव घोंघरे आदि सम्मानिय पदाधिकारियों ने चन्द्रभूषण यदु को बधाई दिये है एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किये है ।