Chamber Chunav Raipur : किसके सिर सजेगा चैंबर का ताज? रायपुर में चैंबर के लिए वोटिंग कल, फर्जी पोलिंग और विवाद की आशंका


रायपुर। चैंबर चुनाव के लिए रायपुर में कल वोटिंग की जानी है. इससे पहले जय व्यापार पैनल ने चैंबर चुनाव में फर्जी पोलिंग और विवाद को लेकर आशंका जताई है. जय व्यापार पैनल ने SSP से मिलकर आशंका जताते हुए मतदान के दौरान गुजराती स्कूल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ चैंबर चुनाव में ताज किसके सिर सजेगा या किसकी मात होगी, इन बातों का दारोमदार कल शनिवार 20 मार्च को राजधानी में चैंबर के महा घमासान में देखने को मिलेगा. बता दें कि गुजराती स्कूल देवेन्द्र नगर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान में 9048 मतदाता अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनकर उनके लिए मतदान करेंगे.
रायपुर जिला का किला फतह करने दोनों ही पैनल ने अपनी पूरा जोर लगा रही है. यहां 55 फीसदी वोटर चैंबर की बागडोर संभालने वाले सशक्त प्रत्याशी को चुनने के लिए उत्साहित हैं. रायपुर के बूथ में रायपुर के अलावा भाटापारा, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद क्षेत्र के वोटर मतदान के लिए पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक जिस पैनल को रायपुर जिले में बढ़त मिलेगी, उसका चैंबर पर कब्जा होना तय है.