Chamber Chunav : जमकर हो रही वोटिंग, व्यापारियों में दिख रहा खासा उत्साह


रायपुर । राजधानी रायपुर में आज गुजराती स्कूल में चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है. चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है राजधानी रायपुर में व्यापारी लगातार भारी संख्या में वोटिंग करने के लिए आ रहे हैं.
चुनाव के नियमों का भी बखूबी यहां पर पालन किया जा रहा है. वोटिंग सेंटर के करीब 100 मीटर दूर दोनों प्रत्याशियों ने अपना खेमा तैयार कर रखा है जहां वह मतदान करने आ रहे व्यापारियों को रिझाने का काम कर अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने का काम कर रहे हैं. चेंबर चुनाव में 2 पैनल मैदान में है पहला व्यापारी एकता पेनल दूसरा जय व्यापार चैनल. दोनों ही पैनल के प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा हुए हैं.
आपको बता दे चेंबर चुनाव को लेकर जो प्रबंधन है उसने भी मतदान को लेकर अलग-अलग व्यवस्था कर रखी है गुजराती स्कूल में हो रहे मतदान में दो गेट बनाए गए हैं जिसमें गेट पहले में कुल 19 बूथ बनाए गए हैं वही गेट दूसरे में 19 से लेकर 39 तक बूथ बनाए गए हैं जो भी मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने आ रहा है उसे बूथ के नियमानुसार परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
वही लगातार कैंपस के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का किस तरह से पालन कराया जाए उसको लेकर भी बखूबी ध्यान रखा जा रहा है मतदान करने वाले लोगों से बकायदा अपील की जा रही है कि वह कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें सभी को मार्क्स लगाकर ही अंदर आने की अनुमति दी जा रही है एवं ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो उस को लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है लोग मतदान करने आ रहे हैं और मतदान करके नियमानुसार बाहर जा रहे हैं इसी प्रकार से मतदान स्थल पर भीड़ भाड़ ना हो उसको लेकर पुलिस की भी चौक चौबंद व्यवस्था की गई है एवं चेंबर चुनाव में किसी प्रकार से उपद्रव ना हो उस को लेकर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है.