रायपुर। नगीना जेम्स सदर बाजार रायपुर में रविवार 18 जुलाई को हुई चोरी की बड़ी वारदात के संबंध में चैंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने चोरी की वारदात में पुलिस के प्रयास को सराहा। इस बात को गृह मंत्री के संज्ञान में लाया गया व निवेदन किया गया कि मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मुजरिमों को पकड़कर माल बरामद किया जाए और व्यापारी को सुपुर्द किया जाए। इससे व्यापारी को राहत मिले। पीड़ित व्यापारी को उनका पैसा नहीं मिला है, इसके कारण वर्तमान में प्रार्थी के लिए व्यापार करना, ग्राहकों का सामान देना और लेनदेन एक बड़ी समस्या बना हुआ है। अत: शासन, प्रशासन हर संभव प्रयास कर राहत पहुंचाएं।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि पुलिस विभाग की ओर से छानबीन और मुजरिमों को पकड़ने में कोई कमी नहीं की जाएगी। हमारे अधिकारी पूरी सजगता के साथ प्रयासरत हैं। हमें पूरा विश्वास है कि मुजरिम बहुत ही जल्द पकड़े जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार थोड़ा समय अधिकारियों को देना होगा। आप सभी की चिंता को हम समझ रहे हैं, हम सफल होंगे, पूरा विश्वास है। प्रतिनिधिमंडल में चैंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, मंत्री नीलेश मूंदड़ा, छत्तीसगढ़ सराफा महामंत्री नरेंद्र दुग्गड,मंत्री दीपचंद कोटडिया, निलेश सेठ ,प्रकाश झाबक, सुनील सोनी, ,केएस बेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।