चल न जाबो मतदान करे बर मतदाता जनजागरुकता साइकिल रैली का आयोजन

चल न जाबो मतदान करे बर मतदाता जनजागरुकता साइकिल रैली का आयोजन
पंडरिया- विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत आगामी विधानसभा निर्वाचन मे शत प्रतिशत मतदान के लिए शासकीय हाईस्कूल सोमनापुर नया के छात्र-छात्राओं व शिक्षको के द्वारा मतदाता जनजागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की गई। वे लोग जो 18 वर्ष पुर्ण कर लिए है, लेकिन मतदाता सूची में नाम नही है।वे मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपना नाम सूची में जुड़वाए। इसके साथ ही मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की सुधार की आवश्यकता हो तो भी मतदान केन्द्र में पहुँच कर बी.एल.ओ. के माध्यम से आवेदन पत्र देकर नाम,पिता,पति अथवा जन्मतिथि में सुधार अवश्य करवाएँ।
रैली के पश्चात 18 वर्ष पूर्ण नए मतदाता श्रीमती रीना पटेल ,लोकेश का नाम जोड़कर उनका सम्मान करते हुए मतदान की प्रक्रिया बताई गई। इसके बाद चल न जाबो मतदान करे बर थीम पर छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर एवम् निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपकेश्वर, द्वितीय स्थान रिंकी पनागर ने तथा निबंध में प्रथम स्थान आयुषी बघेल,द्वितीय स्थान अनीश टोंडे ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जनजागरुकता साइकिल रैली में सरपंच भूपेन्द्र पटेल, अध्यक्ष सुखीराम पटेल, तिलक पटेल,सचिव जितेन्द्र पटेल संस्था प्राचार्य संतोष साहू,स्काउट प्रभारी महेन्द्र कंठले,शिक्षक प्रधानपाठक पवन कुमार चांदसे ,भगत राम बांधकर, महेश जायसवाल, कार्तिक राम खूंटे दुर्गा पटेल, सती बाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कु.ज्योति ध्रुव,बीएलओ नीतू पटेल, सीमा पटेल , रोशनी पटेल एवं ग्रामीण जन,छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।