सभापति उत्तरा देवी साहू गोकुल साहू ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा को जीत की बधाई दिया
AP न्यूज पंडरिया :- पंडरिया विधानसभा में एक अलग ही पहचान बनाने वाली सभापति उत्तरा देवी साहू ने भावना बोहरा को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
उत्तरा देवी साहू ने कहा कि भावना बोहरा एक प्रसिद्ध प्रतिष्ठित विधायक के रूप में साबित होगी क्योंकि जब विधायक नहीं था फिर भी समाज सेवा करती थी और विधायक बन गए तो समाज आगे भी चलता रहेगा।
आगे सभापति ने कहा कि बोहरा अपने समाज सेवक कार्य से ही जानी जाती है जो दीन दुखियों गरीबों को लेकर चलती है और हमेशा सहयोग करती है। इस पर क्षेत्र वासियों ने भी विश्वास जताते हुए पंडरिया में भारी मतों से भावना बोहरा को जिताया है।
पंडरिया क्षेत्र में विकास की गति धीमी हो गई थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पंडरिया में विकास गति तेज हो जाएगी और मोदी जी का गारंटी के साथ विकास और लोगों की आय में वृद्धि होगी और लोगों की आर्थिक स्थिति की सुधरेगी।