राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

पिछड़े वर्गों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलायें- श्री विश्वकर्मा

खैरागढ़ 18 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  आर.एस. विश्वकर्मा (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन के समस्त विभागों द्वारा पिछड़े वर्ग के हित में संचालित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के अवर सचिव  हिमाचल साहू, सदस्य  नीलाम्बर नायक,  हरिशंकर यादव,  शैलेन्द्री परगनिहां,  बलदाऊ राम साहू अवर  हिमाचल साहू उपस्थित थे।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  आर. एस. विश्वकर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एक स्वतंत्र निकाय है, जो पिछड़े वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए काम करता है। आयोग के कार्यों में ओबीसी वर्ग की स्थिति का अध्ययन, रोजगार के अवसरों में वृद्धि और सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है। उन्होने कहा कि जब तक पिछड़ा वर्ग सर्वे की रिपोर्ट पुरी नही होगी तब तक पिछड़े वर्ग की स्थिति स्पष्ट नही होगी। इसलिए त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों में चुनाव के पूर्व इसे शीघ्र पूरा किया जाये। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण हेतु किये जा रहे सर्वे कार्य में जिले के बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की।
बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री आर. एस.विश्वकर्मा ने कहा कि सभी वर्ग के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों तक शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने जिला पंचायत, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधान, उद्योग एवं व्यापार विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति सहित योजनाओं से अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर शासन की योजनाओं का लाभ आमजनों को दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि आगामी स्थानीय निर्वाचन में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण हेतु किये जा रहे सर्वे के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि मे पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने अन्य पिछड़े वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर  सुरेंद्र कुमार ठाकुर,  सुमन राज, अनुविभाग अधिकारी राजस्व खैरागढ़  रेणुका रात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी खैरागढ़ पुलिस की गिरफ्त में।

थाना खैरागढ़ जिला केसीजी दिनांक 18/09/2024 एसपी  त्रिलोक बंसल के निर्देशन में नाबालिग बालिका को बरामद करने में मिली सफलता। 👉 “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत नाबालिग बालिका को उज्जैन (म.प्र )से किया गया बरामद। 👉 आरोपी विशाल उर्फ आलोक कण्डरा को गिफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल।—000— पुलिस […]

You May Like

You cannot copy content of this page