ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

खैरागढ़ : अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण अध्यक्ष और स्वीकृति हेतु प्रयास के लिए विधायक खैरागढ़ का सर्व-साहू समाज द्वारा जिला स्तरीय अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया

खैरागढ़ : अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण अध्यक्ष और स्वीकृति हेतु प्रयास के लिए विधायक खैरागढ़ का सर्व-साहू समाज द्वारा जिला स्तरीय अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया

खैरागढ़ : अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण अध्यक्ष और स्वीकृति हेतु प्रयास के लिए विधायक खैरागढ़ का सर्व-साहू समाज द्वारा जिला स्तरीय अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गंडई के पास बीरनपुरकला ग्राम में विधानसभा के 25 गांवों में संत कर्मा माता चौक चबूतरा के साथ सौंदर्यकरण आदि पर 83 लाख रु कार्य का भूमिपूजन किया गया।

इनकी रही गरिमामय उपस्थिति

मुख्य अतिथि यशोदा वर्मा विधायक, विप्लव साहू जिला संयोजक की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि नीना विनोद ताम्रकार जनपद पंचायत अध्यक्ष छुईखदान, टीलेश्वर साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, शिवकुमार साहू केंद्रीय अध्यक्ष दुबेलिया साहू समाज, भुनेश्वर साहू संरक्षक जिला साहू संघ, डॉ काशीराम साहू पेंडरवानी, शिवमंगल साहू तहसील अध्यक्ष झारिया साहू समाज, किशोर निषाद जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा, संजू सिंह चंदेल अध्यक्ष कृषि उपज मंडी गंडई, विजय वर्मा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, रमेश साहू जनपद सदस्य और अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई, रामकुमार पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान, धनेश्वरी गोविंद जंघेल व कविता योगेश जंगल जनपद सदस्य छूईखदान, रुक्मणी देवांगन भूतपूर्व अध्यक्ष नगर पालिका गंडई की गरिमामय मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

खास रहा अभिनंदन

मुख्य अतिथि को ग्रामीणों ने धुमाल संगीत के साथ आगवानी करते हुए गांव के आरंभ से लेकर शीतला चौक तक बस्ती पदयात्रा के साथ भावभीनी स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत होकर विधायक और अतिथियों ने आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। और कहा कि राज्य सरकार लगातार जनता की जरूरतों के अनुसार कॄषि, शिक्षा, रोजगार और निर्माण कार्य पर जोर दे रही है। इसीलिए भूपेश बघेल देश मे नम्बर एक मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं।

विकास के विभिन्न कार्य

विधानसभा के 24 ग्रामो में संत कर्मा माता चबूतरा और सामुदायिक भवन के लिए 65.50 लाख और बिरनपुरकला में सीसी रोड सामुदायिक भवन आदि के 17 लाख रु के निर्माण कार्य किये जायेंगे।

जनप्रतिनिधियों ने बढाई शोभा

सविता सुखचैन साहू भरदाकला, कुसुम साहू बफरा, रसीदलाल साहू खैरबना डोकराभांठा, चंद्रकमल बंजारे मालूद लिमतरा, कौशिल्या लहरे मरोदा, धनवा साहू पेंड्रीकला, कमला रामलाल कोसरे माधव साहू सर्रागोंदी, रेखा पाल पैलीमेटा, नरसिंह साहू चुचरूंगपुर अचानकपुर, खुमेश बंजारी पेंडरवानी, संगीता साहू देवपुरा, लक्ष्मी साहू भुरभूसी, टीकम साहू जगमढ़वा, धर्मिन बाई साहू हनईबन, बीना धुर्वे गोकना, राजकुमार साहू कुकुरमुड़ा, गंगा नेताम शाखा, नंदवर्मा बाबा धारिया बुढ़ानभाठ, बंगला बंजारे साल्हेकला
आदि मौजूद रहे।

इनकी सामुदायिक उपस्थिति

समारोह में ग्रामीणों, अन्य समाज के पदाधिकारियों और जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सी आर साहू, अशोक जंघेल, गोवर्धन साहू, सुरेश साहू, पारस साहू, विनोद साहू, अरविंद गोंड, सुरेश यादव, धनेश जंघेल, दिनेश कोसरे, नरेंद्र साहू आदि रहे।

इनका रहा संयोजन –

कार्यक्रम का आरम्भ संचालन स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि कांशीराम साहू ने स्वागत और आभार किया। कार्यक्रम का समन्वयन विप्लव साहू द्वारा और रमेश साहू बैठक, अभिवादन और भोजन व्यवस्था को मोनिटरिंग करते रहे। राजीव युवा मितान क्लब का सहयोग अभिन्न रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्टजन, महिलाये, युवा और बच्चे शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page