खैरागढ़ : सहकारिता उद्योग समिति जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू ने 15 वे वित्त के गत मद में से 25 लाख के प्रतीक्षित सूची जारी की


खैरागढ़ : सहकारिता उद्योग समिति जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू ने 15 वे वित्त के गत मद में से 25 लाख के प्रतीक्षित सूची जारी की

जिससे क्षेत्र के विकास कार्य मे बढ़ोत्तरी होगी. उन विभिन्न कार्यों की सूची इस प्रकार है. पानी टंकी निर्माण गुमानपुर हेतु 1 लाख, गातापार में बोर खनन एवं सोख्ता गड्ढा हेतु 1.10 लाख, शिकारीटोला बोर खनन एवं सोख्ता गड्ढा 1.10 लाख, प्रकाशपुर बोरखनन, सोलर पंप, सोख्ता गड्ढा 2.40 लाख, झीकादाह बोर खनन एवं सोख्ता गड्ढा 1 लाख, पांडुका बोर खनन एवं सोख्ता गड्ढा 1.10 लाख, सलगापाठ पचरी निर्माण कार्य 2.80 लाख, प्रकाशपुर नाली निर्माण कार्य 2. लाख, मुकुंदी खपरी नाली निर्माण कार्य 2 लाख, गाड़ाघाट नाली निर्माण कार्य 2 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य कुम्ही 4.50 लाख, बैगाटोला सीसी रोड निर्माण कार्य 2 लाख, व्यवसायिक परिसर गाड़ाघाट 4 लाख .
इन स्वीकृतियों से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है, ग्रामीणों और साथियों कमलेश सिन्हा, विजय लहरे, रामसुख सिन्हा, रणजीत विश्वकर्मा, गोकुल साहू, अनिल भांडेकर, कमल साहू, अनिल टण्डन, केदार साहू, हिमांशु वर्मा, यादव गंधर्व, तिलेश्वर साहू, संजय निषाद, दिलीप साहू, गम्मन कौशिक, गोलू दास साहू, श्रवण छेदैय्या, चंद्रकुमार चंदेल, राकेश तिवारी, रंजीत साहू आदि ने बधाई दी है.
विप्लव ने अपने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और अधिकारियों से लगातार मोनिटरिंग और उक्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने को कहा है. ताकि बार-बार शिकायत की नौबत न आये. साथ ही जनता का आभार व्यक्त किया कि उनके सहयोग से ही वे इन जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पा रहे हैं.