ChhattisgarhINDIAखास-खबर

अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई लाल टारकेश्वर शाह खुसरो के अथक प्रयास से सुरही नदी में छोड़ गया पानी क्षेत्र वासियों में खुशियों की लहर

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

रिपोर्टिंग पत्रकार गंगाराम पटेल

गंडई पंडरिया – प्राप्त जानकारी अनुसार गंडई नगर की जीवन रेखा मानी जाने वाली सुरही नदी के सूख जाने से नगरवासियों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा था। पीने और दैनिक उपयोग के पानी की किल्लत से आमजन, विशेष रूप से वार्डों में रहने वाले नागरिक परेशान थे। हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि हैंडपंप और टैंकरों पर निर्भरता बढ़ गई थी।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लाल टाकेश्वर शाह खुसरो ने तत्परता दिखाते हुए रायपुर स्थित जल संसाधन विभाग (TMC) को स्थिति से अवगत कराया। नगर अध्यक्ष श्री लाल टारकेश्वर शाह खुसरो ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया कि सुरही नदी में पैलीमेटा जलाशय का जल छोड़ा जाए, जिससे नगर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

जल संसाधन विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई करते हुए पैलिमिटा जलाशय से सुरही नदी में पानी छोड़ा गया। जल के पहुंचते ही नगर के नागरिकों ने राहत की सांस ली। अब नदी में जल प्रवाह होने से न केवल नलों और हैंडपंपों में पानी उपलब्ध होने लगा है, बल्कि नगर के वातावरण में भी ताजगी लौटी है।

नगर पंचायत अध्यक्ष लाल टाकेश्वर शाह ख़ुशरो ने कहा, “गंडई की जनता के हित में यह कार्य प्राथमिकता में था। हम जल संसाधन विभाग के सहयोग के लिए आभारी हैं। आने वाले समय में जल संकट की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी समाधान की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।”

स्थानीय नागरिकों, व्यापारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस पहल की सराहना करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लाल टारकेश्वर को धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रेषित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page