World
Chabahar Port: चीन को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए भारत का सबसे बड़ा हथियार बनेगा ‘चाबहार’, आखिर हमारे लिए क्यों इतना जरूरी है ये बंदरगाह?

Chabahar Port: ग्वादर और चाबहार के बीच करीब 172 किलोमीटर की दूरी है और एक बंदरगाह से दूसरे तक पहंचने में 5 से 6 घंटे का वक्त लग सकता है। दोनों ही बंदरगाह काफी बड़े हैं लेकिन उनकी भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वे दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन बना या बिगाड़ सकते हैं।