ChhattisgarhKabirdham

CGPSC 2021 परिक्षा में अनियमितता से प्रभावित प्रदेश की लाखों युवाओं के न्याय के लिए अभाविप ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

CGPSC 2021 परिक्षा में अनियमितता से प्रभावित प्रदेश की लाखों युवाओं के न्याय के लिए अभाविप ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परिक्षा 2021 के परिक्षा परिणाम में हुई अनियमितता के विरोध में आज अभाविप के द्वारा विधायक निवास का घेराव करते हुए विधायक श्री मोहम्मद अकबर जी को ज्ञापन सौंपा कर उक्त प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा उच्च स्तरीय एवम् विशेष टीम गठित कर जांच कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई |

ज्ञात हो कि विगत 11 मई 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ | इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रवीण्य सूची के अध्ययन से ज्ञात होता है पहला स्थान से बीसवा स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी न किसी अधिकारी अथवा नेता के परिवार से संबंध रखते है साथ इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई-बहन, और पति पत्नी भी है, इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवम् अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है ।

अभाविप के प्रदेश मंत्री श्री मनोज वैष्णव ने कहा कि अभाविप प्रदेश के उन लाखों CGPSC की परिक्षा में भाग लिए युवाओं की आवाज बन कर आज प्रदेश के सभी विधायकों से मिलकर कुछ विशेष व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार के दरवाजे से डिप्टी कलेक्टर के साथ साथ प्रशासनिक पदो पर नियुक्ति की शिकायत करते हुए उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने कहा CGPSC 2021 के प्रवीण्य सूची में एक साथ केवल एक वर्ग के लोगों, भाई-बहन, भतीजा, पति- पत्नी का चयन होना महज एक इतिफाक नहीं है यह एक बड़े घोटाले की ओर इंगित कर रहा है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर विधायक कार्यालय घेराव में प्रमुख रूप से जिला विस्तारक आतिश सिंह जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री तुलसी यादव विनायक वर्मा कृष्णा साहू केशव मिथलेश नितिन गजाधर गुरुनारायण प्रशांत गोपाल दीपेश राजेश रूपेश वेदान्त चमन राकेश हिरेंद्र खेमलाल मनीष यादव अजय संदीप सोनू छत्रपाल रिखीराम रूपेश भट्ट प्रमोद संदीप रिंकू एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page