छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग 200 पदों की बंपर भर्ती


महिला एवं बालविकास विभाग में निकली 200 सुपरवाइजर / पर्यवेक्षक के पदों में बंपर भर्ती
रायपुर – संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपरवाइजर / पर्यवेक्षक के 200 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी हुए है। 200 में से 100 पद सीधी भर्ती के तहत भरे जायेंगे वही 100 पद परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जायेंगे। सुपरवाइजर के उक्त पदों में केवल पात्रताधारी महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। उक्त पदों में भर्ती कार्यवाही छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जारी विज्ञापन अनुसार 200 सुपरवाइजर के पदों में भर्ती होगी। जिनमे से 100 पद सीधी भर्ती के तहत वही 100 पद परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से होगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट पर 03 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वही परीक्षा की तिथि 23 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय एवं व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें उसके बाद अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें।
पद विवरण –
पद का नाम – पर्यवेक्षक
पद श्रेणी – तृतीय श्रेणी कार्यपालिक
कुलपद – 200 (100 पद सीधी भर्ती, 100 पद परिसीमित सीधी भर्ती )
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें।
वेतनमान – महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपरवाइजर के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 5200 – 20200 ग्रेड वेतन 2400 वेतन लेवल – 06 के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
परीक्षा कार्यक्रम एवं आवेदन तिथि कार्यक्रम –
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि – 03 दिसम्बर 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30 दिसम्बर 2021 तक।
परीक्षा तिथि – 23 जनवरी 2022
टीप – व्यापम के माध्यम से शीघ्र ही विस्तृत विज्ञापन जारी की जाएगी।