जिला के सी जी पुलिस टीम के द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए किया गया जागरूकता


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
यातायात शाखा जिला के सी जी (छ.ग.) दिनांक – 14.11.2025
“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के ध्येय वाक्य के साथ बताई गई हेलमेट की अनिवार्यता
सड़क दुर्घटना मे सिर के बचाव हेतु हेलमेट ही एक मात्र उपाय
यातायात नियमों के पालन के क्रम हेलमेट पहनना है सर्वोपरि

जिला के सी जी पुलिस टीम द्वारा सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियमों का पालन कराने यातायात संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को समझाइस देते हुए सड़क दुर्घटनाओ मे गंभीर सिर की चोट से बचने दो पहिया वाहन चलाते हेलमेट धारण करने व दुर्घटना होने पर सिर की गंभीर चोट से होने वाली मौतो तथा बचाव से विस्तारपूर्वक बताकर सड़क दुर्घटनाओ मे सिर का बचाव हेलमेट की उपाय हेलमेट धारण कर सुरक्षित रहकर अपने व अपने परिवार के प्रति सजग रहने समझाइस देकर दोपहिया वाहन चलाते हेलमेट पहने लोगो को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत प्रोत्साहित किया गया एवं यातायात नियमों के उलंघकर्ताओ पर प्रतिदिन कार्यवाही जारी .एवं यातायात नियमों के पालन करने वालो को प्रोत्साहित किया, यातायात नियमों की अनदेखी करने वालो पर कड़ी चालानी कार्यवाही किया जा रहा है, लोगो को सिर मे हेलमेट लगाने के प्रति सजग रहकर जागरूक होना अतिआवश्यक है, ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओ मे मौत से बचा जा सके.

