रायपुर : छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के स्वास्थ्यकर्मियों का 11सितम्बर का एक दिवसीय और 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का वेतन आहरण आदेश विभाग के द्वारा निकाला गया है ज्ञात हो कि हेल्थ फेडरेशन के आंदोलन में अब तक का सबसे बड़ी कार्यवाही हुई थी जिसमे 4500 कर्मचारियों को बर्खास्त एवम् निलंबन किया गया था.
बाद में समस्त कार्यवाही शून्य की गई थी और वेतन आहरण के लिए पृथक से पत्र जारी करने की बात कही गई थी इसी तारतम्य में बीजेपी की सरकार द्वारा माननीय स्वस्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री जी के निर्देश पर समस्त हड़ताली कर्मचारियों का हड़ताल अवधि का वेतन आहरण का आदेश निकाला गया जिससे स्वास्थ्य फेडरेशन के सभी स्वास्थ्यकर्मियों में खुशी की लहर है।