अंबिकापुर । सरगुजा पुलिस विभाग ने बड़ी फेरबदल की हैं.विभिन्न थानों में पदस्थ तैंतीस आरक्षकों को दूसरी जगह पदस्थापना दी गई है, वहीं एक ASI 6 हवलदार समेत 46 का स्थानांतरण स्पंदन कार्यक्रम के तहत किया गया है।
जबकि कोतवाली टीआई के रुप में राहुल तिवारी को पदस्थ किया गया है। अब तक कोतवाली प्रभारी रहे अनुप एक्का को लाईन रवानगी दे दी गई है।वहीं बतौली में पदस्थ रहे ASI संतोष तिवारी को लाईन भेजा गया था, उन्हें अब गांधीनगर थाना पदस्थ किया गया है।
देखिए निर्देश –