सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 12 बजे होगा जारी

CG-रिजल्ट ब्रेकिंग : सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 12 बजे होगा जारी, 8 लाख स्टूडेंट्स को था इंतजार, ऐसे देखें परिणाम…

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल कल यानी 14 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम रिजल्ट कल दोपहर 12 बजे जारी करेंगे. स्टूडेंट अपना रिजल्ट माशिमं की वेबसाइट cgbsc.nic.in पर देखे सकेंगे. इसके साथ ही न्यूज़ 18 की वेबसाइट में भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
इतने परीक्षार्थी हुए हैं शामिल
12वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 30 हजार 750 समेत प्रदेशभर में दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। रायपुर में 425 समेत प्रदेशभर के 6,743 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
10वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 23 हजार 617 समेत प्रदेशभर में तीन लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। रायपुर में 146 केंद्र व 670 उप केंद्र समेत प्रदेश में इस बार 6787 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
छ्त्तीसगढ़ बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने के बाद रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सब्मिट करना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक करने के स्टेप्स
सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.यहां होमपेज पर नजर आ रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी पर्सनल डिटेल्स एंटर कर सबमिट करें.10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट कर लें.
टॉपर्स को मिलेगा फ्री हवाई सफर
छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को फ्री में हवाई जहाज की यात्रा करवाई जाएगी.