पंडरिया: वनांचल में बोरे बासी पार्टी कर तेंदूपत्ता मजदूरों के साथ मनाया मजदूर दिवस

पंडरिया: वनांचल में बोरे बासी पार्टी कर तेंदूपत्ता मजदूरों के साथ मनाया मजदूर दिवस

वनांचल(कुई-कुकदूर):- 1मई मजदूर दिवस को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोए रखने की निर्णय जिसमें बोरेबासी खाकर मजदूरों को सम्मानित करना है । इसी कड़ी में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवँशी ने वनांचल क्षेत्र कुई कुकदूर में तेंदूपत्ता मजदूरों के सम्मान में उनके साथ बोरेबासी खाकर सम्मानित किया । चन्द्रवँशी ने मजदूरों को सम्मानित करते हुए कहा कि बोरे बासी हमारे पुरखों से खाने वाले मल्टीविटामिन युक्त आहार है जिसे खाने से स्वास्थ्य तरोताजा रहता है । जिसे मुख्यमंत्री ने एक तिहार के रूप में मनाने का फ़ैसला छत्तीसगढ़ी मजदूरों को सच्ची सम्मानित किया है । साथ मे महिला मजदूरों भी सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी के साथ दिनेश कोशरिया जी(अनु.जाति विकास प्राधिकरण सदस्य) शिव गुप्ता जी (पूर्व विधायक प्रतिनिधि) गौतम शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी, रामकुमार ठाकुर (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया),कुकदुर जोन के अध्यक्ष श्री ललित धुर्वे ,लखन ध्रुव वरिष्ठ कांग्रेसी नानुक लाल गढेवाल वरिष्ठ कांग्रेसी जोन उपाध्यक्ष श्री साधु राम कोठारी सेक्टर प्रभारी श्री परसू माठले पोलमी सेक्टर श्री शिव अगदं जनपद सदस्य श्री कृष्णा पुषाम जी जनपद सदस्य श्री रमेश मरावी श्री गणेश राज पोलमी के संरपचश्री कालीचरण शिव रमेश मरकाम सतीश कोठारी मनीराम कुशराम राकेश चंद्राकर कन्हैया आशराम शिव मनराखन शिव अगरपानी के संरपच दिनेश गढेवाल कुकदुर के संरपच अमित डड़सेना, यमन चन्द्रवँशी(शोसल मीडिया NSUI) दुर्गेश चन्द्रवँशी, मोचन चन्द्रवँशी, सुरेश चन्द्रवँशी, फलित चन्द्रवँशी,
नरेश निर्मलकर आदि लोगो का सम्मानीय उपस्थिति रहा।