CBSE 10th 12th Exam Date: CBSE ने घोषित की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख, जुलाई में होगी परीक्षा


Image Source : FILE
CBSE BOARDS 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षाएं जुलाई में होंगी। सीबीएसई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक एक से 15 जुलाई के बीच परीक्षाएं कराई जाएंगी।
CBSE to conduct class 10th and 12th board exams from July 1st to July 15th pic.twitter.com/CPXQaVqIEd
— ANI (@ANI) May 8, 2020
सीबीएसई 12वीं के ये पेपर होंगे –
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं।
सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी सीबीएसई 10वीं परीक्षा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी। ऐसे में सिर्फ उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी।