CBSE 10th-12th Datesheet: सीबीएसई ने जारी की कक्षा 10वीं-12वीं की डेट शीट, यहां देखें


Image Source : INDIA TV
CBSE Board Exam Datesheet 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का शेड्यूल (CBSE Exam Schedule) जारी कर दिया है। यह परीक्षा शेड्यूल कक्षा 10वीं के उन पेपरों के लिए है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही कक्षा 12वीं के शेष विषयों के लिए भी परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट के माध्यम से दी
प्रिय विद्याथिर्यों,
आप सभी से #CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
All the best ?#StaySafe #StudyWell pic.twitter.com/iEtJ9vgWXX— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
हालाँकि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा डेट शीट 16 मई 2020 को शाम 5 बजे जारी की जानी थी परन्तु अंतिम क्षणों में निशंक ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी.
आपको बतादें कि कुछ दिन पहले HRD मंत्री निशंक ने वेबिनर के माध्यम से बात करते हुए सीबीएसई बोर्ड की उत्तर- पूर्वी दिल्ली में छूटी परीक्षाओं और कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित कराने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगले कुछ दिनों में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं & कक्षा 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी की जाएगी.
आपको स्मरण दिलादें कि कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के उपायों और सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के चलते 18 मार्च 2020 को सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि लॉकडाउन के बाद कक्षा 12 वीं के केवल 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी.