अटल वयो अभ्युदय योजना के तहत जिले में होगा मोतियाबिन्द मुक्त भारत अभियान

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाए जाएंगे विशेष शिविर
खैरागढ़ :
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से संचालित अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) के अंतर्गत अब जिले में मोतियाबिन्द मुक्त भारत (Cataract Free India) अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत मोतियाबिन्द से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।
संचालक समाज कल्याण, माना कैम्प रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राज्य में इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग को सौंपी गई है। भारत सरकार के पत्र क्रमांक F-No-AG-15039/22/2025-Sr-C-1 दिनांक 10 दिसंबर 2025 के माध्यम से स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटिजन्स में मोतियाबिन्द मुक्त भारत कार्यक्रम को शामिल किया गया है।
जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो मोतियाबिन्द की समस्या से ग्रसित हैं, उनके चिन्हांकन हेतु समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय निकायों के संयुक्त तत्वावधान में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात पात्र हितग्राहियों का चयन कर उन्हें मोतियाबिन्द ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अधिक से अधिक पात्र वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि वृद्धजन स्वस्थ जीवन जी सकें और उनकी दृष्टि पुनः सशक्त हो सके।

