ChhattisgarhKabirdham

विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यशाला और प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न

विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यशाला और प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न

कवर्धा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा अ. जा.शा. से. संघ.कबीरधाम के संयोजन में 11 जून 2022दिन-शनिवार को सतनाम गुरुद्वारा कवर्धा कबीरधाम में एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कार्यशाला और प्रतिभा सम्मान सह वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान इंद्रजीत बर्मन सर संयुक्त कलेक्टर कबीरधाम रहे|अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी सतनामी समाज श्री रामकुमार भट्ट जी(वर्तमान जिला पंचायत सदस्य कबीरधाम) ने की|

विशिष्ट अतिथि रहे कृषि वैज्ञानिक डाॕ हेमलता निराला जी, डाॕ रविशंकर लाॕझियाना जी वैज्ञानिक उद्यानिकी विभाग,
श्री के एल चौधरी सेवा निवृत्त प्राचार्य, श्रीमती शुशीला रामकुमार भट्ट जी अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम, श्री एच आर भास्कर जी संरक्षक डाॕ भीमराव अंबेडकर शिक्षण समिति छत्तीसगढ़,श्री रामप्रसाद मिरि जी अध्यक्ष सतनामी समाज कवर्धा,श्री जिरधन नवरंग जी अध्यक्ष अजाक्स कबीरधाम, श्री देवन धुर्वे जी उपाध्यक्ष अजाॕक्स कबीरधाम ,श्रीमती आशा दिवाकर प्राचार्य डाॕ भीम राव शिक्षण संस्थान मुंगेली |

कैरियर कौउंसलर व मोटिवेटर रहे

श्री एस के टेकाम सर रानी दुर्गावती कैरियर एकेडमी कवर्धा कबीरधाम,श्री शत्रुहन कांत व्याख्याता मुंगेली,डाॕ श्री बिरेंद्र जांगड़े सहायक प्रध्यापक कवर्धा कबीरधाम|

ये विषय विशेषज्ञ रहे

श्री उत्तम कुमार साहू व्याख्याता रसायन शास्त्र शा उ मा वि जेवड़न, श्री रविकांत तीतरमारे व्याख्याता भौतिक शास्त्र शा उ मा वि सारंगपुरकला, श्री सुरेश डाहिरे व्याख्याता गणित, शास. हाई स्कूल नेवारी, सुश्री आशिफा जी व्याख्याता जीव विज्ञान मुंगेली|

अतिथि दीर्घा में विराजमान रहे

श्री संतन सत्यवंशी जी वरिष्ठ समाज सेवी सतनामी समाज कवर्धा कबीरधाम, श्री माखन भारती जी महंत,श्री दिलिप धुर्वे जी, श्री जी पी चतुर्वेदी जी, श्री एन के बौद्ध जी पंडरिया, श्री एल आर टंडन जी,डाॕ श्री जय प्रकाश बंजारे जी, श्री राजेंद्र प्रसाद दिवाकर संस्थापक और प्रबंधक डाॕ भीमराव अंबेडकर शिक्षण संस्थान मुंगेली|कार्यक्रम की शुरूआत समस्त अतिथियों द्वारा सतनाम संस्कृति अनुसार गुरु बाबा घासी दास जी की पूजा वंदना और ज्योति कलस प्रज्वलित कर विधिवत हुआ|फिर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन श्री सुखदेव सिंह अहिलेश्वर जी के साथ सभी ने की|

अतिथियों के स्वागत सतनाम संस्कृति- परंपरा के अनुसार, कंचन थाल कलस में बंगलापत्र लेकर जल प्रक्षालन, चंदन तिलक, पुष्प वर्षा के संग साल श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेंट कर किए गए|

प्रथम सत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों, नीट और जेईई परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन विषय विशेषज्ञों द्वारा, तत्पश्चात
प्रतिभाओ का सम्मान किया गया| इसमें जिला स्तर पर जवाहर नवोदय,सैनिक स्कूल, जवाहर उत्कर्ष चयन परीक्षा, नीट-2021मे सफल,10वीं -12वीं में 80% से अधिक अंको से उत्तीर्ण व राज्य स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं – छ.ग.लोक सेवा आयोग, व्यापम परीक्षा में चयनित सभी प्रतिभागियों का, साथ ही राष्ट्रीय स्तर के खेलों में सफल प्रतिभाओ का सम्मान किया गया|

दसवी- बारवीं में 80% अंक लेकर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया जिसमें पुरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पंकज कुमार साहू 97% शास. हाई स्कूल सोमनापुर नया का सभी अतिथियों ने प्रस्सस्ति पत्र मेडल, साल-श्री फल व पुस्तक भेंट कर किए|इस तरह जिले के कक्षा दसवीं मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले 25 छात्र -छात्राओ का और कक्षा बारहवीं मे मेरिट में स्थान पाने वाले 16 छात्र- छात्राओ का सम्मान किया गया|

सम्मान के इस क्रम में कु अलिशा चौरिया96%,कु रोशनी दिवाकर 93% पवन कुमार बघेल शा उ मा वि पोंड़ी 92%,जयंती साहू91% सोमना पुर,ध्रव कोशले 91%सिमरन सत्यवंशी90%, कु वर्षा टंडन 84%,नवीन मिरी 88%निधि पात्रे 86%सूर्यांश चंद्रवंशी86% शा उ मा वि कुसुमघटा, सूर्यकांत भास्कर शा उ मा वि सारंगपुर कला84%,,डोमेंद्र धुर्वे 84% किशन चंद्रवंशी83%कुसुमघटा, चंद्रभान दिवाकर,वैशाली बर्वे, अरुण सत्य वंशी,ऐश्वर्या सत्यवंशी कु हेमा लँझियाना,पूनम लँझियाना,अनिशा सिंह जाटवर, आयुषी सिंह कु संपत्ती दिवाकर निधि सत्यवंशी, सुनील जायसवाल,शुभम जायसवाल, श्याम कार्तिक यादव सम्मानित हुए|

नवोदय व केंद्रीय विद्यालय चयनित छात्र छात्राएं

कु दीक्षा अंचल, प्रज्जवलित सिंह अहिलेश्वर, ख्वाहिश बांधकर,आयुषी बर्वे, सैम धुर्वे अरुण सत्यवंशी,रोशनी बंजारे
रहे|

वर्ष 2021नीट (एम बी बी एस ) क्वालीफाइड 4 सफल विद्यर्थी

खेमचंद बारमते, देवचंद बारमते, बिरकोना पंडरिया, शेरसिंह टंडन रहँगी बोड़ला,प्रिया डाहिरे कवर्धा|
अनिल डहरिया बी ए एम एस
कु गीतांजली भट्ट बी ए एम एस
कवर्धा कबीरधाम।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित

श्री प्रवीण कुमार भारती डी एस पी के बिहाप में उनके पिता श्री साधराम भारती जी

सहायक प्रध्यापक परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया

वे सम्मानित अभ्यर्थी रहे- डाॕ एस आर टंडन कंप्यूटर साइंस, श्री अगरदास बघेल समाज शास्त्र (छ.ग .में प्रथम स्थान) श्री संतोष डहरिया रसायन शास्त्र, श्री बेनविक्रम बर्मन रसायन शास्त्र,चिकित्सा सेवा में चयनित- श्री लोकेश कुमार जांगड़े बीजापुर|

खेल प्रतिभाओ का सम्मान

कराते नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट,कु रोशनी बंजारे, प्रज्ञा बंजारे,
निखिल देशलहरा, रुस्तम,हिमांशु बंजारे सम्मानित हुए|

द्वितीय सत्र गणमान्य व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान- अभिनंदन कार्य सम्पन्न हुआ

शिक्षाविदों , विचारकों, अतिथियों का आशीर्वचन उद्बोधन

संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन जी ने अपने अनमोल उद्बोधन में बतलाए कि गहन अध्ययन के साथ ही,उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श स्थापित करने वाले केंद्रीय शिक्षण संस्थानो – आई आई एम, आई आई टी, डेल्ही यूनिवर्सिटी , बी एच यू, जे एन यू ,और कई अन्य विश्वविद्यालयों,लंडनयूनिवर्सिटी ,आॕक्स फोर्ड यूनिवर्सिटी, बीजनेश -मैनेजमेंट के नामी संस्थानों में अध्ययन की गुणवत्ता होती है| अतः हमारा लक्ष्य ऐसे संस्थान में अध्ययध-अध्यापन की हो|उन्होंने व्यावसायिक और आर्थिक शिक्षा पर जोर देते हुए वर्तमान पीढ़ियों को इस ओर अभिरुचि के लिए प्रेरित किए|

डाॕ हेमलता जोशी जी बच्चों से सीधे इंटरेक्शन करते प्रश्न पुछने बोली व उनको होने वाली दिक्कतो का हल बतलाईं|
डाॕ बिरेन्द्र जांगड़े सहायक प्रध्यापक ने कहा कि बिना परिश्रम के कुछ भी हासिल नहीं हो सकता, बड़ी उपल्बधि पाने के लिए उतना ही परिश्रम करना होता है|

कैरियर मार्गदशक श्री संजय टेकाम जी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कैसे और किस तरह की रणनीति बना कर की जानी चाहिए|इस विषय में यूपीएससी ,सीजीपीएससी ,व्यापम की परीक्षा के लिए गाइडेंस किए|डाॕ रविशंकर लाँझियाना जी ने उद्यानिकी,बागवानी और कृषि क्षेत्रों में व्यावसायिक शिक्षा से कैसे आर्थिक उन्नति कर सकते हैं इनके संदर्भ में विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला|

विषय विशेषज्ञों में श्री उत्तम कुमार साहू जी ने रसायन विषय के विशेष टीप्स दिए|भौतिक शास्त्र के विषय विषेज्ञ श्री रविकांत तीतरमारे जी ने विषय चयन से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में भौतिक को कैसे सहज ढंक से तैयारी करे ,इसकी सारगर्भित जानकारी दी, नियम सुत्रो, प्रमेय व सिद्धातों को कैसे लर्न करें की व्यवहार में बना रहे इस पर फोकस किए|

श्री राम कुमार भट्ट जी ने ऐसे कार्यक्रम की जरुरत बतलाए, जिनमें बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन ,हौसला और प्रेरणा मिलता हो , ऐसे आयोजन होता रहे और कैरियर मार्गदर्शन के लिए सभी को आगे आना होगा| तब नई पीढियाँ लाभान्वीत होगी |श्री जय प्रकाश बंजारे जी ने महापुरुषों के योगदान को रेखांकित करते हुए डाॕ बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों को जीवन में अमल कर शिक्षा के साथ ही संगठित प्रयासों की आवश्यकता बतलाए|श्री शैलेन्द्र कौशल जी ने अपने पुरखो के पद चिन्ह पर चलने उनके उपदेशों व आदर्शों को जीवन में ग्हण करने की सीख दी|

बारी बारी से सभी विषय के विशेषज्ञों ने बात रखी|

राजेंद्र दिवाकर जी ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए आधुनिक शिक्षण संस्थानो को नवीन तकनीक आधारित शिक्षा यथा उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशाला (लैब ) पुस्तकालय,खेलपरिसर,कम्प्यूटर की सुविधा युक्त शिक्षा संसाधनों पर बात किए|और स्वयं के ऐसे संसाधन युक्त संस्थान की आवश्यकता पर जोर दिए|सेवानिवृत प्राचार्य श्री के एल चौधरी जी अपने शिक्षकीय अनुभव को शेयर करते हुए बोले बच्चों में होने वाली झिझक को दूर करने, विद्यालय में अच्छे शैक्षिक वातावरण के निर्माण के लिए अभिभावको की भूमिका महत्व पूर्ण होती है|साथ ही सर्व समाज को सहयोग करना होगा तब शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा|
उपस्थित छात्र छात्राओं ने भी अपने सुनहरे भविष्य के लिए संकल्प लिए|बच्चों ने आगे चलकर देश और समाज के लिए सेवा करने का लक्षय लिए|पंकज ने आई ए एस बनने का इरादा बतलाया| वहीं अलिशा व रोशनी डाॕक्टर बनना चाहती हैं|सूर्यकांत, सूर्यांश, किशन इंजिनियर बनना चाहते हैं, कुछ बच्चे वैज्ञानिक बनना चाहते हैं|मास्टर प्रज्वलित सिंह अहिलेश्वर ने अपने इंसपिरेशन अपने पापा को बतलाया |वे वैज्ञानिक बन कर देश की सेवा करने चाहते हैं|

कार्यक्रम के संयोजन अनुसुचित जाति शासकीय सेवक संघ कबीरधाम ने किया|संघ के चारों ब्लाक से पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे| जिनमें श्री अश्वनी कोसरे जी,श्री दिनेश बर्वे जी,श्री जी पी चतुर्वेदी जी,श्री एन के बौद्ध जी,श्री एस आर भारती जी, श्री एच एल भास्कर जी,श्री गौकरण आनंद जी,श्री सुखदेव सिंह अहिलेश्वर जी, श्री ओमप्रकाश दिवाकर जी,श्री हुम चंद अनंत जी, श्री विजय लाँझियाना जी लोहारा,श्री सुभाष कोसरिया जी, श्री हीरा रात्रे जी,बोड़ला श्री कुंजबिहारी हठीले जी,श्री रामवतार बांधकर जी,श्री राज कुमार बंजारे, श्री खोजन डिंडोरे,भूपेंद्र जाटवर कवर्धा, श्री गणेश जाँगड़े आर एच ओ,श्री सनद डहरिया,श्री कृष्ण कुमार बंजारा पंडरिया और डाॕ अंबेडकर शिक्षण संस्थान मुंगेली से योग कुमार पाटले,एस पी कौशिक, छत्रपाल डाहिरे, जगदीश कांत कामिनी, मिनाक्षी डाहिरे सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के अंत मे श्री एच आर भास्कर जी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों,पालकों, बच्चों, उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किए और अविस्मरणीय, ऐतिहासिक और पूर्णतः सफल कार्यक्रम की आयोजकों को बधाई दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page