World
यमन में सुरक्षा कमांडर को निशाना बनाकर कार बम हमला, 4 की मौत

हमले में सुरक्षा कमांडर सहित आठ लोगों के घायल होने की भी खबर है। अधिकारियों के मुताबिक, कार बम विस्फोट जिंजीबार शहर में हुआ और इसके जरिये दक्षिणी प्रांत अबयान में तथाकथित सुरक्षा बेल्ट बल के कमांडर अब्देल-लतीफ अल-सईद के काफिले को निशाना बनाया गया।