नगर पंचायत पांडातराई में प्रत्याशी कर रहे हैं डोर टू डोर संपर्क

नगरीय निकायों की चुनावी मुद्दा हावी है। नगर पंचायत पांडातराई में अध्यक्ष के लिए पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित सीट हैं जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा की सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है। नगर पंचायत पांडातराई में अध्यक्ष पद के लिए मजबूत प्रत्याशी के तौर पर नजर आ रही सरिता रामकुमार सोनी, घर-घर पहुंचकर लोगों से कर रही सम्पर्क।वही सरिता रामकुमार सोनी एक मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में उभर कर सामने आई हैं। केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के महतवपूर्ण योजनाओं और क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा के विकास कार्यों को हर घर तक पहुंचाते हुए,हुए ट्रिपल इंजन का सरकार बनाने के लिए लगातार जानता से भी आशीर्वाद ले रहे है। जनता का समर्थन और भरोसा नगर पंचायत पांडातराई में सरिता रामकुमार सोनी को नम्बर वन के रूप में देखा जा रहा है।