अगस्त माह में श्रमिकों के लिए पंजीयन, नवीनीकरण एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु शिविरों का आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 25 जुलाई 2025//
श्रम विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा श्रमिकों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों का पंजीयन एवं उसका समय-समय पर नवीनीकरण किया जाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से श्रमिकों की सुविधा हेतु अगस्त माह में जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में मोबाइल कैम्प के माध्यम से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों में निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक, स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक, तथा अन्य पात्र श्रमिक अपना नया पंजीयन करवा सकते हैं, साथ ही पहले से पंजीकृत श्रमिक अपने पंजीयन का नवीनीकरण कर सकते हैं। साथ ही वे विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में आवेदन कर लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया भी पूर्ण कर सकते हैं। शिविर में उपस्थित होने वाले श्रमिकों को अपना एवं परिवार का आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड तथा मोबाइल फोन साथ लाना होगा, जिससे पंजीयन या नवीनीकरण की प्रक्रिया में आसानी हो सके।
विकासखंड खैरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत 5 अगस्त को ग्राम पंचायत नवागांव कंवर, 7 अगस्त को मरकामटोला, 13 अगस्त को घोघेडबरी एवं 21 अगस्त को गर्रापार में शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह विकासखंड छुईखदान के अंतर्गत 12 अगस्त को ग्राम पंचायत गातापार, 19 अगस्त को चोरलाडीह, 23 अगस्त को गोकना तथा 29 अगस्त को चकनार में शिविर लगाए जाएंगे।
श्रम विभाग ने जिले के समस्त पात्र श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे अपने निकटतम शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं एवं अपनी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।