ChhattisgarhKabirdham

समर्पण अभियान के तहत वृद्धजनों के अधिकारों की रक्षा हेतु पंडरिया पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा अभियान

समर्पण अभियान के तहत वृद्धजनों के अधिकारों की रक्षा हेतु पंडरिया पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा अभियान

ठिठुरते ठंड में भूखे प्यासे भटकते वृद्धजनों को पंडरिया पुलिस ने दिलाया न्याय

AP न्यूज़ : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया नरेन्द्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सियान मन के पंडरिया पुलिस करत हे जतन अभियान चलाकर क्षेत्र के वृद्धजनों का हर संभव मदद करने का प्रयत्न किया जा रहा है। जिसके विषय में थाना क्षेत्र के बुजुर्ग मंगलू भासकर पिता बुद्धु भास्कर उम्र 75 साल व पत्नी राजमुमार पति मंगलू भास्कर उम्र 70 साल साकिन पुसेरा थाना पंडरिया पुलिस के सीधे संपर्क में आकर अपनी समस्याएं बताते हुए कहा गया कि मेरे तीनो लडको के द्वारा वृद्धावस्था में हम दोनों की उचित देखरेख नहीं करने से दरदर भटकने का नौबत आ गया है, हम बुजुर्गों का मदद करो, हमने कई दिनों से भोजन तक नहीं किया है, कहकर पुलिस के समक्ष गुहार लगाया गया। जिस पर पंडरिया पुलिस टीम के द्वारा तत्काल वृद्धजनों को स्वल्पाहार खिलाकर समर्पण अभियान के तहत थाना स्टाफ महिला एवं बाल वयोवृद्ध संरक्षण अधिकारी स.उ.नि. उमा उपाध्याय, प्रआर0 बंदेसिंह मेरावी , आर0 प्रभाकर बन्छोर , कल्याण सिंह गेंड्रे, राधेश्याम सोनवानी द्वारा तत्पर्ता पूर्वक वृद्ध की समस्या का निदान करने वरिष्ठ नागरिक के तीनो पुत्रो को थाना तलब कर आवश्यक समझाईस देने पर तीनो बेटो द्वारा अपने माता-पिता की उचित देख-रेख,भरण-पोषण एवं उचित उपचार कराने वचन पत्र लिखकर वरिष्ठ नागरिक को ससम्मान अपने घर लेजाया गया। जिस पर पंडरिया क्षेत्रवासियों के द्वारा उक्त कार्य के लिए पंडरिया पुलिस की जमकर सराहना की गई तथा वृद्ध दमपत्ति द्वारा पंडरिया पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page