बच्चों के स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान सहित ट्रैफिक नियम हेतु लगाया गया शिविर…




खैरागढ़ जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु जिला एसपी खैरागढ़ त्रिलोक बंसल के निर्देश पर यातायात प्रभारी शक्ति सिंह ने रविवार को राजा फतेह सिंह खेल मैदान में यातायात जागरूकता शिविर के तहत टेंट पंडाल लगाकर , वाहन बीमा , लाइसेंस, नेत्र चिकित्सा परीक्षण आदि का स्टाल लगाकर वाहन चालकों के वाहन व चालकों के परीक्षण किया गया। जहाँ पर जिले भर के निजी स्कूलों के वाहनों सहित ऑटो , मोटरबाइक , सहित चारपहिया वाहनों की बीमा , फिटनेस , लाइसेंस , और सुरक्षा से जुड़ी यातायात नियम के तहत मापदंडों की कड़ाई से जांच करते हुए समझाइस दिया गया।
स्कूल बसों के चालकों सहित जिला में बिना हेलमेट एवं तीन सवार मोटरसाइकिल चालकों को भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा समझाइश देते हुए आज यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए नियमो का पालन करने कहा गया।
इसके साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा अब स्कूली बच्चों की सुरक्षा को बड़ी गंभीरता से लेते हुए बच्चों के स्कूली वाहनों के परमिट, फिटनेस , बीमा और ओवरलोडिंग की कड़ाई से जांच करते हुये , लापरवाही बरतने पर वाहन चालक के खिलाफ यातायात नियम के तहत कार्यवाही करने की बात कही गयी है।