NSUI के मांग पर आज पीजी कालेज में लगाया गया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर


NSUI के मांग पर आज पीजी कालेज में लगाया गया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर

आज दिनांक 07/03/2022 को शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर लगाया जिसमे 300 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया और लर्निग प्राप्त किया ,जिसमे कॉलेज,स्कूल के छात्रों एवं आम जनता ने शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में NSUI के कार्यकर्ताओं ने वालेंटियर के रूप में लाइसेंस बनवाने आए छात्रों एवं हितग्राहियों की सहायता की , शिविर में वालेंटियर के रूप में मुख्य रूप से सोनू कौशिक , नरेंद्र कौशिक, बृजेश चन्द्रवंशी,सबनुर सिद्दकी , विकाश चंद्रवंशी, मोंटू चंद्रवंशी, पिंटू झारिया, रमाकांत चंद्रवंशी, कोमल झारिया, एवं समस्त NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Nsui जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी की मांग पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने शितेष चन्द्रवंशी और NSUI का धन्यवाद किया साथ ही NSUI अध्यक्ष ने बताया कि आघे हर कॉलेज में शिविर लगवाने के लिए NSUI द्वारा मांग किया जाएगा जिसका लाभ जिले के सभी छात्रों एवम सभी जनता को होगा।