कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम बैगाटोला में 35 लाख 66 हजार रूपए की दी सौगात

मंत्री अकबर ने सीसीरोड़ निर्माण कार्य, ओव्हर हेंड टैंक निर्माण, सोलर सिस्टम, बोर खनन और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
निर्माण कार्यो से विशेष पिछड़ी जन जातियों को मिलेगी सुविधा

बोड़ला। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम बैगाटोला में स्थानीय निवासियों के लिए 35 लाख 66 हजार रूपए की सौगात दी।
उन्होंने आज ग्राम बैगाटोला में 18 लाख 16 हजार रूपए की लागत से 400 मीटर सीसीरोड निर्माण कार्य, 9 लाख की लागत सोलर ओव्हर हेंड टैंक निर्माण कार्य, सोलर सिस्टम युक्त (2 एच.पी) कार्य, 2 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बैगा डेरा में बोर खनन और 6 लाख 50 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सुदूर वनांचल क्षेत्रों के गांवों में निर्माण कार्य होने से स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा। उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। सीसी रोड निर्माण कार्य से आवागमन में सुविधा होगी। वहीं सोलर ओव्हर हेंड टैंक निर्माण से पानी की समस्या से निजात मिलेगी। शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के उत्थान के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है।
मुख्य धाराओं से जोड़ने के लिए विशेष योजना के माध्यम से लाभान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाज के विभिन्न कार्यक्रम यहां किए जा सकते हैं। इससे सामाजिक व्यक्तियों को सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, होरी साहू, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बोड़ला सावित्री साहू, फिरोज खान, पार्षद अशोक सिंह, पीताम्बर वर्मा, राजेश शुक्ला, चोवराम साहू, गोरे चंद्रवंशी, नीलकंठ साहू, सुनीता हेमंत साहू, विजय राजपूत, परमेश्वर मानिकपुरी, सहित जनप्रतिनिधि, साहू समाज के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।