शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर


कवर्धा-वन, परिवहन एवं आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर एक दिवसीय कवर्धा विधानसभा क्षेत्र प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए शोकाकुल परिवार के घर भी पहुंचे। कवर्धा शहर के प्रतिष्ठित स्व. श्री अर्जुन प्रसाद शर्मा जी के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उनके परिवार जनों से मुलाकात कर कहा कि कवर्धा के लिए पं.शर्मा जी का जाना अपूरणीय क्षति है उनके योगदान को भुलाया जा नही सकता।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम धमकी पहुंचकर स्व. किरन प्रसाद शर्मा के निवास पर उनके परिजनों से भेंट की। इसी प्रकार ग्राम मिरमिट्टी में स्व. श्री होमनाथ योगी, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर के निवास पर उनके पजिरनों से मुलाकात की। विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम बिरनपुरकला में स्व. श्री दिलीप उईके व ग्राम रक्से में चोवाराम साहू के परिजनों से भेंट किया।