थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0चाईल्ड लाईन एंव थाना लोहारा द्वारा -चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर थाना परिसर मे बच्चो के बीच कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता

कवर्धा-: बच्चो को जागरूक करने दी गई विभिन्न जानकारीयां पुलिस थाना स0 लोहारा परिसर मे थाना एंव चाईल्ड लाईन टीम कबीरधाम के काउंसलर चित्रा राडेकर एंव उनकी टीम राधिका धुर्वे द्वारा बाल दिवस सप्ताह के अंतर्गत चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चो का चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया जिसमे बच्चो द्वारा अपने उपस्थिती दर्ज कराकर उक्त अभियान मे भाग लिया गया और बच्चो द्वारा चित्रकला पेंटिंग बनाकर प्रदर्शन किया गया उक्त कार्यक्रम मे चाईल्ड लाईन टीम के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उषा मनहरण श्रीवास एंव थाना प्रभारी अनिल शर्मा एंव थाना स्टाप उपस्थित रहे उक्त चित्रकला के विजेता पहला – नविन सिंह, दुसरा – रीया ,पल्लवी ,शुभी तीसरा – निखील बांधेकर चौथा स्थान – मल्लिका आकांक्षा को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । साथ ही बच्चो को गुड टच बेड टच चाईल्ड लाईन् 1098 ,112, पास्को एक्ट एंव जेजेएक्ट के संबंध मे जानकारी देकर उन्हे जागरूक करने का प्रयास किया गया कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बच्चो मे भारी उत्साह देखा गया जो भविष्य मे पुन: इसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया जाता है ।