नव मितान छत्तीसगढ़ संस्था के सदस्यों द्वारा दुर्ग शहर के स्कूलो मे व आँगनबाडी़ केंद्रो मे टी.बी. के विषय मे जन-जागरूकता कार्यक्रम करके बचाव के बारे मे सारगर्भित जानकारी दिया गया..

नव मितान छत्तीसगढ़ संस्था के सदस्यों द्वारा दुर्ग शहर के स्कूलो मे व आँगनबाडी़ केंद्रो मे टी.बी. के विषय मे जन-जागरूकता कार्यक्रम करके बचाव के बारे मे सारगर्भित जानकारी दिया गया..

दुर्ग :- नव मितान छत्तीसगढ़ संस्था के सदस्यों द्वारा दुर्ग शहर के स्कूलो मे व आँगनबाडी़ केंद्रो मे टी.बी. के विषय मे जन-जागरूकता कार्यक्रम तथा छात्र छात्राओं को T B के लक्षण रोकथाम व बचाव के बारे मे सारगर्भित जानकारी दिया गया..
क्षय रोग लक्षण व बचाव से संबंधित निम्न बिंदुओ पर जानकारीयाँ दिया गया-
1. टीबी होता क्यों है ?
2.टीबी फैलता कैसे है ?
3.टीबी हो जाने पर क्या क्या सावधानियाँ बरते ?
4.टीबी के मरीज का खान पान कैसा होगा ?
5.टीबी का ईलाज संभव है!
6.टीबी से घबराये नही!
7. 1-2 हफ्तो से ज्यादा खाँसी होने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर अपने बलगम का जाँच करवाये!
8. स्वास्थ्य केंद्रो मे टीबी हेतू सलाह एवं टीबी की दवाई निःशुल्क अविलम्ब दिया जाता है!
9. टीबी के लक्षण क्या-क्या है?
उक्त विषयों पर बिंदुवार जानकारीयाँ नव मितान छत्तीसगढ़ संस्था के सदस्यों द्वारा दिया गया, टीबी-क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम मे संस्था के अध्यक्ष श्रीमति धनेश्वरी यादव,सचिव बिंदु कौर,व कोषाध्यक्ष अर्चना सिमनकर उपस्थित थे।

