BIG NewsChhattisgarh

कवर्धा मंत्री पर पुलिस पर दबाव बनाकर एक पक्षीय करवाई का आरोप लगाकर विश्व हिंदू परिषद ने दी चेतावनी ,दुर्गेश से आधीरात पुलिस अधिकारी ने की मारपीट

वार्ता के महत्वपूर्ण बिंदु


कवर्धा में उत्पन्न परिस्थियों के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार ,अकबर के इशारे पर एक पक्षीय कार्यवाही कर अपराधियों को संरक्षण दे रही है कवर्धा पुलिस –विश्व हिन्दू परिषद

बहुसंख्यकों के साथ लगातार जिले में हो रहा है दोहरा व्यवहार,पुलिस अपना नाकामी छिपाने कर रही है अन्याय


कवर्धा – तीन तारिक को हिन्दुओ के धर्म ध्वज अपमान के कारण जो परिस्थिति शहर में निर्मित हुई उसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन दोषी राजनैतिक दबाव में कवर्धा विधायक मो. अकबर के सह में बहुसंख्यको का किया गया अपमान . एकतरफा कार्यवाही और अपराधियों का सरक्षंण जागृत समाज स्वीकार्य नहीं कर सकता | यह कहना है विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष चद्रशेखर वर्मा का |

03 अक्टूबर को कवर्धा टी आई सोम जी ने फोन कर दुर्गेश को लोहरा नाका चौक में बुलाया ,थानेदार का काल डिटेल सार्वजनिक किया जाए उन्होंने दुर्गेश देवांगन को वहाँ क्यों बुलाया ?

थानेदार और नायब तहसीलदार की उपस्थिति में दुर्गेश देवांगन को मारा गया –तब पुलिस प्रशासन ने देर रात तक दुर्गेश के एफ आई करने के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं की ?

कवर्धा के माथे पर लगे कलंक की पूरी जिम्मेदारी मोहम्मद अकबर के इशारे पर काम करने वाले पुलिस की है

विश्व हिन्दू परिषद माँग करता है की –खुली तलवार लेकर पुलिस के सरक्षण में कवर्धा की सड़कों को रौदने वालो पर चुन चुन कर कार्यवाही होना चाहिए तथा सरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारीयों पर कार्यवाही हो |

विश्वहिंदू परिषद पूछता है 3 अक्टूबर को भगवा ध्वज उतारने के लिए प्रशासन सीढिया लाता है उसके बाद पुलिस की उपस्थिति में कौन उपर चढ़कर झंडा निकालकर फेकता है उसका नाम और पहचान सार्वजनिक किया जाए | जिन पुलिस अधिकारियों के सरक्षण में भगवा ध्वज का अपमान हुआ उन पर तथा जिन्होंने अपमान किया उनपर जब तक कार्यवाही नहीं होगी हिन्दू समाज शांत नही हो सकता |

लोहारा नाका चौक पर महिलाओं ने पत्थरबाजी की उनपर अब तक कोई कार्यवाही पुलिस ने नही किया क्यों ?

विशेष रूप से 03 अक्टूबर को 70 -80 हथियारबंद मुस्लिम नौजवान ने मिलकर दुर्गेश को कवर्धा थानेदार के सामने पीटा उसके बाद डाकटरी मुलाहिजा तथा अन्य कारणों से अपने साथ रखी | तब विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में दोषी कैसे हो गया ?यह न्यायिक जाँच का विषय है

कल रात कवर्धा थाने में पुलिस लेकर आती है तब पुलिस अधिकारी वासनिक ने दुर्गेश को तब तक मारा जब तक वो अधिकारी थक नही गया ? किस अपराध का यह क्रूर दंड ?

विश्वहिंदू परिषद ने प्रशासन और सरकार से जो माँगे रखी*

• विश्वहिंदू परिषद यह माँग करता है सम्पूर्ण घटना का न्यायिक जाँच हो

• मो.अकबर ही कवर्धा के सौहार्द बिगाड़ने वाले है अत: उन्हें प्रदेश सरकारमंत्री पद से हटाये

मोहम्मद अकबर अपने पद से इस्तीफा दे अन्यथा कवर्धा जिले में प्रवेश करने पर उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा

जो जेल में बंद है वे निर्दोष हिन्दू समाज के लोगो को निशर्त रिहाई हो

हजारो लोगों के विरुद्ध किये जा रहे दमनात्म कार्यवाही तथा एफ आई आर बंद किया जाए

दुर्गेश को मारने वाला अधिकारी निलंबित हो उसपर क़ानूनी कार्यवाही की जाए .

प्रेस वार्ता में राधेश्याम चंद्रवंशी वरिष्ठ सदस्य विश्व हिन्दू परिषद एवं पीड़ित दुर्गेश के माता श्रीमंती लक्ष्मी देवांगन भी रही उन्होंने अपनी पीड़ा मीडिया के समक्ष रखी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page