जूते एवं खिलौने भी आईएसआई मार्क देखकर खरीदे:नवीन श्रीवास्तव


उपभोक्ता सुरक्षा एव शिक्षा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधि जैसे सोने के गहनों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित जूते, चप्पल, खिलौने सहित बहुत सारी चीजें अनिवार्य लाइसेंस के दायरे में कर दी गई है साथ ही आने वाले दिनों में आम उपभोक्ताओं को जूते ,चप्पल एवं खिलौनों पर भी बीआईएस मार्क को देखकर खरीदने होंगे इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है और अगले साल जुलाई 2022 में नए नियम अनिवार्य रूप से लागू हो जाएंगे क्योंकि प्रतिवर्ष भारत देश में अन्य देशों से फुटवियर एवं खिलौनों से जुड़ी बड़ी मात्रा में सामग्री आती है और बाजार में सस्ते के चक्कर में आम उपभोक्ता खरीद लेते हैं और यह जल्दी ही खराब हो जाते हैं तथा टूट जाते है जिससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है इसलिए बीआइएस मार्का लगाने से आम उपभोक्ता अपने लिए अच्छी क्वालिटी के जूते चप्पल एवं खिलौने खरीद सकेंगे।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जूते, चप्पल एवं खिलौनों पर अनिवार्य प्रमाणन योजनान्तर्गत आम उपभोक्ता को बेहद लाभ होगा साथ ही बिना मार्का एवं बिना गुणवत्ता खराब जूते, चप्पल, खिलौनों पर रोक लगेगी।संगठन के पदाधिकारियों को संगठन के अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव द्वारा संगठन के सदस्यों से लोगो को जगरुकक करने तथा आम उपभोक्ताओं को जागरूक रहने की अपील की है