ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
परिवहन विभाग के नियमो का धज्जियां उड़ाते हुए बस संचालक शादी की सीजनों में ठूस के भर रहे है सवारी।

जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे है लोग।

कवर्धा:- परिवहन विभाग के नियमो का धज्जियां उड़ाते हुए बस संचालक सादी की सीजनों में ठूस के भर रहे है सवारी। जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे है लोग।
आज कल बसों में सफर करना मतलब जान जोखिम में डालना है। कुछ बस ऐसा भी है।जहा ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में बस के सीटो से ज्यादा सवारी भर का बस चलाते है।और दरवाजे में लटकते हुए दिखाई देते है। जो बड़ी दुर्घटना को संकेत दे रही है। कुछ पैसा के लालच में ड्राविर,कंडक्टर हेल्फर की मिलीभगत में सवारी दरवाजा में लटकते हुए दिखाई दे रहे है।
बस नंबर CG 09F6253


