लखनऊ से शहडोल होकर कवर्धा छत्तीसगढ़ जा रही बस पलटी, दो दर्जन यात्री घायल

लखनऊ से शहडोल होकर कवर्धा छत्तीसगढ़ जा रही बस पलटी, दो दर्जन यात्री घायल
AP न्यूज़ शहडोल(Accident In Shahdol)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शहडोल होकर कवर्धा छत्तीसगढ़ जा रही बस बुधवार की सुबह लगभग छह बजे बिजली पोल से टकराई है, जिससे भमरहा फीडर का पोल टूट गया है। फिर बस सिंहपुर के मिठौरी के जंगल में पलट गई। पलटने के बाद बस लगभग 30 मीटर तक फिसली है, लेकिन सौभाग्य रहा कि किसी यात्री की जान नहीं गई है। हादसे के दौरान बस में 80 यात्री सवार थे। दो दर्जन से अधिक घायलों को सिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री बोले-तेज रफ्तार और अचानक झपकी आ गई थी।
पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया
सिंहपुर थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंच गई और लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल तक पहुंचा गया है। पलटने के बाद बस बिजली पोल से भी टकराई है, जिससे भमरहा फीडर का पोल टूट गया है। गनीमत रही कि करंट नहीं लगा नहीं तो यह बड़ी घटना हो सकती थी
तेज रफ्तार और अचानक झपकी बन गई हादसे का कारण
यात्रियों का कहना है कि बस चालक ने ढाबे में शराब भी पी थी, और नींद में भी था। अचानक झपकी लग गई। बस की रफ्तार भी तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई है। लोगों का कहना है कि लखनऊ से जो चालक चढ़ा है, वह पूरा कवर्धा तक जाता है तो स्वाभाविक है कि नींद लगेगी। लगातार लंबी दूरी तक बस चलाने से थकान भी होगी।।
बस मालिक कुप्रबंधन और चालक की लापरवाही यह हादसा हुआ
यात्री बोले-हल्की-फुल्की छोटे सभी को लगी है लेकिन 20 यात्रियों को अधिक चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा है। यात्रियों के अनुसार बस मालिक कुप्रबंधन और चालक की लापरवाही यह हादसा हुआ है। सिंहपुर पुलिस ने घटना को संज्ञान में ले लिया है और यात्रियों को व्यवस्थित करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.