BSF के हेलीकाफ्टर में तकनीकी खराबी, गरियाबंद में कराई गई आपात लैंडिंग


गरियाबंद । ओड़िशा से रायपुर आ रही बीएसएफ के हेलीकाफ्टर की गरियाबंद में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर को दर्रीपारा के सीआरपीएफ कैंप में उतारा गया है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकाफ्टर को लैंड कराना पड़ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर ओडिशा से रायपुर आ रही थी। इस बीच रास्ते में पायलट को कुछ तकनीकी खराबी का एहसास हुआ। इसके बाद दर्रीपारा के पास सीआरपीएफ कैंप में हालीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने में जुट गया है।
हेलीकॉप्टर में कौन-कौन सवार थे इस संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। नक्सल इलाका होने की वजह से हेलीकॉप्टर के आपात लैंडिंग को लेकर राजधानी रायपुर तक हलचल मची हुई है। बहरहाल, आपात लैंडिंग की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में जुट गया है।