World
Britain King Charles: अपने प्रधानमंत्री होने के बावजूद अभी भी इतने देश हैं ब्रिटेन के गुलाम, जानें किसे करते हैं रिपोर्ट

Britain King Charles: एक वक्त था कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत दुनिया के ज्यादातर देश ब्रिटेन यानि अंग्रेजों के गुलाम थे। ब्रिटेन के गुलाम देशों में अंग्रेजों का ही राज रहता था और उन्हीं के नियम-कानून चला करते थे। मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया के दर्जन भर से ज्यादा देश अभी भी ब्रिटेन के गुलाम हैं ?