BIG NewsINDIATrending News
Breaking News: तमिलनाडु के नेवेली लिग्नाइट प्लांट के बॉयलर में विस्फोट, 17 श्रमिक घायल


Image Source : FILE
तमिलनाडु के नेवेली लिग्नाइट प्लांट के बॉयलर में विस्फोट की खबर है। इस विस्फोट में यहां काम कर रहे 17 श्रमिक झुलस गए हैं। इन सभी को यहां के एनएलसी लिग्नाइट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस समय फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विस्फोट नेयवेली लिग्नाइट प्लाट स्टेज 2 में हुआ है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
Tamil Nadu: Explosion at a boiler in stage -2 of the Neyveli lignite plant. 17 injured persons taken to NLC lignite hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) July 1, 2020