ब्रेकिंग कवर्धा सहसपुर लोहारा पुलिस द्वारा लकड़ी तस्करो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही अवैध लकडी परिवहन मे प्रयुक्त 709 वाहन एंव लकडी किया गया जप्त

AP News

पचास हजार रूपये की अवैध लकड़ी एंव परिवहन मे प्रयुक्त वाहन किमती 5 लाख रूपये कुल मशरूका 5 लाख पचास हजार रूपये जप्तआरोपी वाहन चालक के विरूध्द धारा 102 के अंतर्गत् की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ,उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो पर रोक लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 17/11/20 को मुखबीर की सुचना पर वाहन क्रमांक CG04LF2706 पर अवैध लकडी परिवहन की सुचना पर पुलिस सहायता केन्द्र रणवीरपुर स्टाप के द्वारा मुखबीर के बताये रास्ते पर नाकाबंदी लगाई गई रात्री करीबन 10/00 बजे उक्त वाहन बिरेन्द्रनगर की तरफ से आते दिखाई देने पर रोक कर जांच करने पर वाहन मे 40 नंग सिरिज एवं आम पेड का गोला परिवहन करते पाया गया मौके पर वाहन चालक धनराज जांगडे पिता संतलाल जांगडे उम्र 30 साल साकिन कोहका बोड थाना साजा जिला बेमेतरा से उक्त लकडी परिवन के सबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने बताया गया जिसके द्वारा लकडी परिवहन के सबंध मे किसी प्रकार का दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नही किया जिहाजा धारा 102 जाफौ के अंतर्गत वाहन मे लोड उक्त 40 नंग लकडी गोला किमती पचास हजार रूपये एंव वाहन क्रमांक CG04LF2706 मेटाडोर किमती 5 लाख रूपये कुल मशरूका 5 लाख पचास हजार रूपये को जप्त कर जांच मे लिया गया एंव वाहन चालक से लकडी परिवहन के श्रोत एंव अन्य के संलिप्ता के सबंध मे जांच की जा रही है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी के दिशानिर्देश पर प्र0 आर0 लुदुराम साहु , प्र0 आर महेश कुमार वर्मा व आरक्षक गोपाल का कार्य सराहनीय रहा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रिसर्च में हुआ खुलासा, 30 सेकंड में कोरोना वायरस को मार डालता है माउथवॉश

रिसर्चर्स ने एक बार फिर दावा किया है कि माउथवॉश इस्तेमाल करने से कोरोना वायरस का खात्मा हो जाता है।

You May Like

You cannot copy content of this page