World
Booker Prize List: बुकर प्राइज लिस्ट में शामिल होने वालीं सबसे युवा लेखिका बनी लीला मोटली

Booker Prize List: लीला को मात्र 16 साल की उम्र में ऑकलैंड की युवा कवयित्री चुना गया था और वह अपने 17वें जन्मदिन से पहले ‘नाइटक्रॉलिंग’ लिखना शुरू कर चुकी थीं। हाई स्कूल पास करने तक वह इस उपन्यास (Novel) की पटकथा लगभग पूरी कर चुकी थीं।